क्या 2021 में, सच्च में धरती का विनाश हो जाएगा ? क्या करना चाहिए हमें धरती को बचाने के लिए?
दोस्तों आज आप सब इस बात को लेकर चिंतित होंगे की क्या सच में हमारी धरती का विनाश हो जाएगा? हम आपको बताना चाहते है कि ये सच है या झूट। वैसे आप सब हमारा ये आर्टिकल 2020में होने वाली घटनाओं के कारण पढ़ रहे है । जैसे 2020 में corona आया और भी बहुत सारी कठिनाइयां आई । सिर्फ एक दो देशों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कई problems आई। जिसकी वजह से हमारी ज़िन्दगी अस्त व्यस्त हो गई। बहुत सारी भविष्वाणियां भी करी गई है कि धरती समुद्र में समा जाएगी । या फिर सूर्य की गर्मी से धरती जीवन शून्य हो जाएगी। या बर्फ़ जम जाएगा पूरी पृथ्वी पर। दोस्तों ऐसा कुछ नहीं होगा हमारी धरती के साथ। हो सकता है अगर हमने अभी से ध्यान नहीं दिया तो । केसे हो सकता है हमारी धरती का विनाश :- अगर हमने पेड़ो की तरफ ध्यान नहीं दिया तो हमारी धरती से प्राणवायु नस्ट ही जाएगी और फिर सारे जीव मेरे जाएंगे। अगर हमने कार या गाड़ी का या कारखानों का उपयोग कम नहीं किया तो हम प्रदूषण से घुट घुट कर मर जाएंगे। अगर हम अपनी ज़िन्दगी में ये बदलाव नहीं लेंगे तो हमारी धरती का मस्त होना तेय हो जाएगा । है अभी नहीं होगी पर आने वाले कुछ सालो मे...